Tuesday 31 May 2011

यदि हम गरीब होते तो..??

दोस्तों, हम कब तक विकासशील देश बने रहेगे , हम कब विकसित देश बनेगे, १-हमारे देश में यह प्रचारित किया गया है की भारत बहुत ही गरीब देश है, यदि यह देश गरीब होता तो क्या जवाहर लाल नेहरू का कपडा पेरिस में धुलने जाता. २- दुनिया भर के विदेशी आक्रमण क्या हमार...ी गुदड़ी चुराने के लिए हुए थे , ३-चंगेज खान ने ४ करोड़ लोंगो की हत्या करके क्या अपने घोड़ो पर ईट और पत्थर लाद कर ले गया था. ४-सोमनाथ मंदिर को बार बार सोने से कौन भर देता था यदि हमारे पुरखे गरीब थे. ५-श्रम करने वाला कभी गरीब हो ही नहीं सकता है, हमारे किसान औसत १४ घंटे काम करते है, यह गरीब क्यों है, ६-आज हमारे देश से विदेशी कंपनिया आधिकारिक रूप से २३२००० करोड़ का शुद्ध मुनाफा लेकर वापस अपने देश जा रही है, बाकि सभी तरह का फर्जी हिसाब, उनका आयातित कच्चा माल का भुगतान , चोरी आदि जोड़ा जाय तो एह रकम २५,००,००० करोड़ सालाना बैठता है. क्या कोई गरीब देश इतना टर्न ओवर पैदा करवा सकता है. ७-हमारे देश से दवाओ का सालाना कारोबार १०,००,००० करोड़ का है, क्या यह गरीब देश का निशानी है, ८- हमारे देश में सालाना ६,००,००० करोड़ का जहर का व्यापर विदेशी कंपनिया कर रही है, क्या या गरीबी निशानी है, ९- हमारे देश में १०,००० लाख करोड़ खनिज पाया जाता है और इसका दोहन भी विदेशी कंपनिया बहुत ही सस्ते भाव पर कर रही है, तो हम गरीब है, १०- यदि हमारे बैंक में ५,००,०००/- रूपया है तो हमारे जेब में औसत ५०००/- रूपया से ज्यादा नहीं रहता है यानि पूरे पैसे का १ % तो फिर हमारी सरकार ने २५ळाख़ः करोड़ का नोट क्यों छपवा रखा है और छपवाती ही जा रही है, इसका प्रयोग कौन कर रहा है और कैसे कर रहा है, ११- जब हम रॉकेट और सैटेलाईट बना कर चाँद पर पहुच सकते है तो नोट छपने का काम उन विदेशी कंपनियों को क्यों दिया गया है जो हमारे पीठ में छुरा घोपकर उसी डिजाइन में थोडा सा न दिखने वाला परिपर्तन करके खरबों रुपये का नकली नोट छापकर विदेशी खुफिया तंत्रों को बेचकर हमें कंगाल बना रही है, १२-यदि हम गरीब होते तो क्या अंग्रेज यहाँ खाक छानने आये थे. राबर्ट क्लाइव ९०० पानी वाले जहाज भरकर सोना चांदी हीरे सिर्फ कलकत्ता से कैसे ले गया था. १३- यदि हम गरीब होते तो हमारे देश दे आजादी के बाद ४०० लाख करोड़ रुपया विदेशी बांको में कैसे जमा हो गया है. १४- हमें शुरू से ही भीख मागने की आदत पद जाये , इसके लिए हमारे स्वाभिमानी बच्चो को स्कूल में ही कटोरा पकड़ाकर खरबों की लूट जारी है, मिड दे मील दे रहे है. १५- हम काहिल हो जाए , इसके लिए नरेगा योजना में खरबों की लूट का पैसा कौन दे रहा है, हम गरीब इसे दे रहे है. १६- राजस्व के नाम पर हर गली में शराब की दुकान खोली जा रही, औसत में यदि १०० रुपये की विक्री होती है तो सरकार सिर्फ २ रुपये मिलते है, क्या गरीब को शराब परोसी जाती है, भारत में ३५००० शराब की अधिकृत दुकाने है, यह लूट का पैसा क्या गरीब दे सकता है, १७- यदि हम गरीब होते तो विदेशी यहाँ हर प्रकार की वास्तु फ्री में बेचने के लिए आते. दोस्तों, हमारा देश करीब एकदम नहीं है, इसे विदेशी शिकंजे में फंसाकर टी वि और अखबार के जरिये गरीब प्रचारित किया जाता है, जिससे हमारा रुपया १ डालर में ५० मिले क्योकि हमारे नेताओ का पैसा विदेशी बैंको मे डालर में जमा है. भारत के लोग हफ्ते में ९० घन्टा काम करते है, अमेरिका के लोग हफ्ते में ३० घंटा काम करते है, हमारे १ रुपये में ३ डालर मिलाना चाहिए, यह बहुत बड़ी साजिस है की हम आयात के नाम पर जो भी हथियार, उपकरण आदि खरीदते है, उसका ५० गुम दाम अदा करते है औए बाद में वह पैसा विदेशी खातो में जमे हो जाता है कमीशन के बतौर. चीजो को गहराई से जाने और अपने इस महान देश को बचाने की मुहीम शामिल हों,

Sunday 29 May 2011

गरीब वह है...

गरीब वह है, जो हमेशा से संघर्ष करता आ रहा है. जिन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है. संघर्ष के अंत में ऐसी स्थिति बन गई कि किसी को हथियार उठाना पड़ा. लेकिन हमने पूरी स्थिति को नजरअंदाज करते हुए इस स्थिति को उलझा दिया और सीधे आतंकवाद का मुद्दा सामने खड़ा कर दिया. ये जो पूरी प्रक्रिया है, उन्हें हाशिये पर डाल देने की, उसे भूल गये और सीधा आतंकव...ाद, ‘वो बनाम हम ’ की प्रक्रिया को सामने खड़ा कर दिया गया. ये जो पूरी प्रक्रिया है, उसे हमें समझना होगा. इस देश में जो आंदोलन थे, जो अहिंसक आंदोलन थे, उनकी क्या हालत हमने बना कर रखी है ? हमने ऐसे आंदोलन को मजाक बना कर रख दिया है. इसीलिए तो लोगों ने हथियार उठाया है न?

Tuesday 24 May 2011

LIFE..IS BEAUTIFUL


Holding on to anger is like grasping a hot coal
with the intent of throwing it at someone else
You are the one who gets burned” –Buddha
Isn’t it so true ?? When we get angry with someone , we are the ones who are burning from inside with anger. We feel that if we forgive that person then we will be doing that person a favor but the reality is that if we just let it go and forgive the person we are angry with  then we will be doing OURSELVES the biggest favor. At the end self love is the greatest love so we can always do ourselves this .


Sometimes when we are generous in small, barely detectable ways”
“it can change someone else’s life forever.” - Margaret Cho”
Do not think lightly of doing good, saying “A little will not affect me.”   for-
Just as a water jar is filled up by falling rain, drop by drop,
the wise one is filled up with merit by accumulating it little by little”
No matter how small a good deed you may get to do, don’t think that it is not important, for if you habitually do small deeds, in the long run they will become big ones. I have seen that lot of times we feel like doing good things but we feel we don’t have enough time or money or we think if we want to do something then it should be something big forgetting that its the small things together that make a BIG thing.
I truly feel that in our daily lives without joining any social organization or spending money(if we can’t) we can do numerous things that will affectsomeone if not many.
It has happened with me many times that very very small deeds by people around me will touch me and will inspire me to be a better person. Those people might not even realize how much difference they are making in my life. Sometimes those people are your family members or your friends and sometimes just strangers. For eg
* Sometime back I was looking for ginger in a grocery store. I was in hurry so asked a female there if she knows where it is. She could not find it. While I was getting in my car, I saw her running towards me and said “Here is your ginger”. Looks like  she found ginger and was looking for me. When she was at the billing counter, she saw me going out so she bought ginger herself and gave it to me without even knowing how much I need. I was soo touched by it. I wished I became like her.
* Sometimes when you are in not so great mood, good attitude and smile of the person at the counter changes your mood. Sometimes when you are in hurry and someone gives you way, it makes you smile.
* Today when I came to work I saw pound cake lying on my desk. I found out that one of my colleagues whose dad is counting his last breaths made cake for her dad and she still remembered that I love pound cake and sent that for me.
Such deeds need nothing else but a little thoughtfulness, love and concern.  In my opinion all of us are capable of such deeds and it  affects not only the person for whom you do but so many others.
Lets start by doing very very small good deeds :)